Flash Cash App से लोन कैसे लें | Flash Cash App Review In Hindi
क्या आप भी लोन लेना चाहते हैं और कोई अच्छा सा लोन ऐप खोज रहें हैं जिससे आप आसानी से लोन ले सकें तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट ” flash cash loan App review in hindi ” के माध्यम से हम आपको flashcash App के बारे में वही सारी बातें बताएँगे जैसे कि Flashcash App क्या है और इससे लोन कैसे लें, flash cash App लोन देता है या नहीं या फिर flashcash App से लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है.
इसके अलावा यह भी जानेंगे कि flashcash App से कितना लोन लिया जा सकता है और कितने दिनों के लिए लोन ले सकतें हैं. इसके अलावा flash cash app से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.
Flashcash App क्या है? (What is flash cash App in Hindi)
Flash cash Aap एक तरह का लोन देने वाला एप्प है जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकतें हैं. जो JC flash Technologies pvt ltd कन्पनी द्वारा चलाई जाती है. यह ऐप सबसे पहले 2008 में आया था जिसमें कुछ गरबड़ी होने और लोन से संबंधित समस्या होने पर कुछ दिनों बाद update करके फिर से 2009 में प्लेस्टोर पर डाला गया था. इस loan App से आज लगभग 100K + यानि लाखों लोग जुड़े हुए हैं.जिससे लोन लेकर अपना काम कर रहें हैं और समय पर लोन चुका भी रहें हैं.
Rating and review of Flash cash App –
जब भी आप इस Flash cash Aap को Google Play Store पर 3.8 की रेटिंग मिली हुई है जो कि बहुत ही अच्छी है. साथ ही इसे लाखों लोगों ने डाउनलोड भी किया है. यदि हम इस लोन ऐप का लोगों द्वारा review की बात करें तो कई लोगों ने इसके बारे में अच्छा भी बोला है और कई लोगों ने ये भी बोला है कि यह ऐप लोन नहीं देता है बैकार ऐप है. सर्च करेंगे तो आपको इसके बारे में सभी जानकारी मिल ही जायेगी.
- File Name – FlashCash-Quick and Easy Personal Loans App
- File Type – APK
- File Size – 14 Mb
- Version – Latest Version
- Downloads – 1M+
- Ratings – 3+
Eligibility cerateria of Flash cash loan App –
अगर आप FlashCash Loan लेना चाहते है तो आपको निम्न शर्तो को पूरा करना होगा-
- आवेदक भारत का नागरिक हो.
- आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर हो.
- आवेदक की कोई निश्चित मासिक आय हो.
- Monthly Income 18000 या इससे ऊपर हो.
Flashcash से अधिकतम कितना लोन मिलता है (Flashcash App Loan Amount) –
दोस्तों आपको किसी भी एप्लीकेशन या बैंक से लोन लेने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि वह बैंक या एप्लीकेशन हमें कितनी रुपयों का लोन दे रही है दोस्तों यह पता करना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हमें यह पता चल जाता है कि हमारी जरूरत के हिसाब से हमें लोन मिल रहा है या नहीं।
दोस्तों Flashcash एप्लीकेशन(Flashcash App Se Loan Kaise Le) आपको कम से कम 2000 रुपए और अधिक से अधिक 50000 रुपए तक का लोन देती है दोस्तों आपको इसमें कम से कम 2000 रुपए का लोन लेना ही पड़ेगा यह आपकी लोन का मिनिमम अमाउंट है इसके बाद आप अगर अधिकतम लोन लेना चाहते हैं तो आप केवल 50000 तक का लोन ले सकते हैं।
Flashcash कितने दिनों के लिए लोन देता है?(Flashcash App Loan Days)
दोस्तों जब हम किसी भी एप्लीकेशन या बैंक से लोन लेते हैं तब हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है की जो लोन कंपनी हमें लोन दे रही है वह हमें चुकाने के लिए कितने दिनों का टाइम देगी.
दोस्तों Flashcash हमको हमारी लोन अमाउंट के आधार पर टाइम देती है जब आप Flashcash App(Flashcash App Se Loan Kaise Le) से लोन ले रहे होते हैं तब आपको एक पॉपअप आता है कि आपको कितने दिनों के लिए लोन चाहिए उसी हिसाब से आपकी लोन रिटर्न डेट फिक्स की जाती है।
Flashcash से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?(Flashcash App Loan Apply Now) -
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Flashcash Loan App डाउनलोड कर लेना है.
- इसके बाद आपको Flashcash Loan App मैं अकाउंट बना लेना है
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा Flashcash Loan App पर रजिस्टर्ड कर लेना है
- इसके बाद Flashcash App(Flashcash App Se Loan Kaise Le) आपसे कुछ डिटेल्स मांगेगा जैसे आप कहां नौकरी करते हैं आप कितना पैसा कमाते हैं आपको कितना लोन चाहिए आदि आपको इस प्रकार की सारी डिटेल्स भर देनी है ।
- इसके बाद आपको पूरी जानकारी भरकर मांगी हुए दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना लोन एप्लीकेशन सबमिट कर देना है जिससे आपका लोन एप्लीकेशन Flashcash Loan App के कर्मचारियों के पास रिव्यू में चला जाएगा और कुछ ही समय पश्चात आपको नोटिफिकेशन में पता लग जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं।
अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो उसके जस्ट बाद ही आपको लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।इस प्रकार से आप Flashcash App से लोन ले सकते हैं।
FlashCash App Customer care Number & Contact Support –
अगर आपको फ़्लैश कैश लोन से सम्बंधित कोई जानकारी या शिकायत करनी है तो आप Flashcash App Loan Customer care Number 01204721900 पर कॉल कर सकते है.
या आप Emai ID service@flash4now.com पर जा सकते है.
Flashcash App Loan Features –
- No Collateral – कोई भी Collateral or Guarentor की जरूरत नही पड़ती फ़्लैशकॅश मैं Loan लेने के लिए दोस्तो आपको बिना कोलैटरल ओर गुररेंटर्स लोन मिल जाएगी इस एप्प की मदत से
- Digital Process – दोस्तो Flashcash Instant Personal Loan एकदम डिजिटल होगी आप घर बैठे ही लोन को अबेदन कर सकते हो अपनी फ़ोन से
इस फ़्लैश कॅश लोन एप्प पर भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनो सुविधा ही है ग्राहक दोनो मैं से अपनी पसंदीदा भासा में लोन अबेदन कर पायेगी|
FlashCash Quick & Easy Personal Loan को बस मोबाइल फ़ोन से कभी भी ले सजते है कोई भी Minimal Documents के साथ बोहुत ही कम समय मे लोन अबेदन कर सकते है और अपनी आधार कार्ड & पैन कार्ड की मदत से बस बिना कोई इनकम प्रूफ और बैंक स्टेटमेंट की लोन ले सकतें हैं.
Conclusion –
दोस्तों आज के इस पोस्ट “Flash cash App से लोन कैसे लें (flashcash app se loan kaise le)” के माध्यम से आपने जाना कि flashcash App क्या है और इससे लोन कैसे लिया जाता है. साथ ही आपने जाना कि flashcash App से लोन लेने के लिए क्या-क्या करना होता है. इसके अलावा आपने flashcash App से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जाना इसलिए आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आप आसानी से लोन ले सकेंगें.. धन्यवाद.
0 Comments